आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक के विलय के बाद अब यूनियन बैंक की ये बड़ी घोषणा

आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक के विलय के बाद अब यूनियन बैंक की ये बड़ी घोषणा

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक के विलय के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कोराबार को गति देने के उद्देश्य से 125 क्षेत्रीए कार्यालय शुरू करने की घोषणा की है।

विलय के बाद बैंक का दायरा बढ़ गया है और उसकी अब 9500 से अधिक शाखाएं और 13,500 से अधिक एटीएम का राष्ट्रीय नेटवर्क हो गया है। इसके साथ ही यूनियन बैंक अब देश का पांचवा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक और चौथा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बन गया है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विलय के मद्देजनर मुंबई स्थित मुख्यालय के सहयोग के लिए पूरे देश में 125 क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किये जा रहे हैं। पिछले सप्ताह 18 ज़ोनल कार्यालय शुरू किये गये थे।

Share this story