पांच लाख प्रवासी श्रमिकों को उनके मूलगांव भेजा गया : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

पांच लाख प्रवासी श्रमिकों को उनके मूलगांव भेजा गया : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

Newspoint24.com/ newsdesk / हि.स. /

मुंबई । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने 5 लाख 8 हजार 803 प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य की सीमाओं तक पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष श्रमिक ट्रेन और बसों पर राज्य सरकार ने अब तक 94 करोड़ 66 लाख रुपये खर्च किए हैं।


मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को उनके मूलगांव तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम एस.टी महामंडल और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आर.टी.ओ) ने बखूबी किया है। पैदल जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को एसटी महामंडल व आरटीओ अधिकारियों ने बसें रोककर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। इन लोगों को खाने के साथ-साथ पानी भी उपलब्ध करवाए गए।


मुख्यमंत्री ने कहा एसटी महामंडल की बसों से मध्य प्रदेश, तेलंगना, गुजरात, छत्तीसगड, कर्नाटक के सीमाओं तक प्रवासी श्रमिकों को छोड़ा गया और वहां से सभी प्रवासी श्रमिक अपने राज्यों तक पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी राज्य में प्रवासी श्रमिकों को उनके मूलगांव तक भेजने का काम जारी है।

Share this story