उत्तर प्रदेश : महोबा में पांच अपराधी जिला बदर

उत्तर प्रदेश : महोबा में पांच अपराधी जिला बदर

महोबा | उत्तर प्रदेश के महोबा में महिला अपराधों में संलिप्त गुंडा प्रवत्ति के पांच लोगों के खिलाफ शनिवार को जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
सहायक अभियोजन अधिकारी अंकेश राम त्रिवेदी ने यहां बताया कि शासन द्वारा नवरात्र से आगामी छह माह के लिए प्रारंभ किए गए “मिशन शक्ति” अभियान के प्रथम सप्ताह में जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न थानों के आपराधिक एवं गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को जिलाबदर किया है। इसी के तहत आज पनवाड़ी थाना क्षेत्र के छत्रपाल, प्रिंस चौबे देवपाल तथा जय हिंद और सदर कोतवाली क्षेत्र के रोहित को जिला मजिस्ट्रेट द्वाराआगामी छह माह के लिए जिले की सीमाओं से बाहर चले जाने आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि सभी अपराधी समाज विरोधी छवि के तथा महिलाओं से सम्बंधित अपराधों में संलिप्त बताये गए है।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले में अपराधी ओर समाज विरोधी छवि के लोगों के विरुद्ध दो दिनों के भीतर यह दूसरी महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। इसके पूर्व जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 22 अक्टूबर को भी इसी प्रकार के आठ लोगों को जिलाबदर किये जाने का आदेश दिया गया था। इस प्रकार अब तक यहां कुल 13 लोगों को जिला बदर किया जा चुका है ।

Share this story