चिटफंड कंपनी द्वारा करोड़ों की ठगी करने वाला पांच आरोपित गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी द्वारा करोड़ों की ठगी करने वाला पांच आरोपित गिरफ्तार

Newspoint24.com/newsdesk/


सिवनी । जिले में आसपास रहने ग्रामों की जनता को सन् 2014 से कंपनी की अच्छी योजनाओ का लालच देकर बीते लगभग 25 करोड़ रुपये जमा करवाकर निवेशकों के साथ धोखाधडी कर ब्रांच बंद कर फरास हुए मुख्य आरोपित महेन्द्र पुत्र जमनादास साहू निवासी झांसी सहित पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिले में चिटफंड कंपनी उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी(पिनकोन गुप्र) के लोगों ने जुड़े एजेंटों ने जिले के आसपास के ग्रामों को अच्छी योजनाओ का लालच देकर लगभग 25 करोड़ रुपये जमा कराए और पैसे बिना लौटाए कंपनी बंद कर फरार हो गए। कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने तकनीकी सहायता लेकर फरार मुख्य आरोपित महेन्द्र (36) पुत्र जमनादास साहू निवासी जिला झांसी उत्तरप्रदेश को बुधवार को उसके गृहनगर से गिरफ्तार किया। वहीं कंपनी मे कार्य करने बाले स्थानीय एजेण्ट विनोद पुत्र रामदयाल साहू निवासी भैरोगंज सिवनी, रूपेश साहू पुत्र महेश प्रसाद निवासी ग्राम पलारी जिला सिवनी, गणेश साहू पुत्र मूलचंद साहू निवासी ग्राम डुंगरिया जिला सिवनी, संदीप पुत्र ओमकार सोनी निवासी ग्राम पलारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार पांचों आरोपितों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है तथा उनकी संपत्ति व बैक खातों की भी जांच की जा रही है।

Share this story