एफआईएच ने जारी किया 2022-23 विश्व कप का क्वालीफिकेशन का कार्यक्रम

एफआईएच ने जारी किया 2022-23 विश्व कप का क्वालीफिकेशन का कार्यक्रम

Newspoint24.com/newsdesk/

लुसाने । अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने 2022-23 महिला एवं पुरुष विश्व कप के लिए नई क्वालीफिकेशन प्रक्रिया जारी की है। नई प्रक्रिया के मुताबिक पांच महद्वीपीय चैम्पियनशिप में से अब 11 जगह विश्व कप के लिए होंगी। इससे पहले इनमें से छह जगह ही विश्व कप के लिए दी जाती थी और बाकी के पांच स्थान मार्च-2022 में होने वाले एफआईएच क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में से पक्के किए जाएंगे।

महाद्वीप कोटा से यूरोप को सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि दो विश्व कप में से चार जगह उसे मिलेंगी। नीदरलैंड्स और स्पेन को महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है और इसलिए इन दोनों का स्थान पक्का है।

एशिया को महिला विश्व कप में दो स्थान मिले हैं और पुरुष विश्व कप के लिए तीन क्योंकि भारत एक विश्व कप की मेजबानी करेगा। दोनों विश्व कप में अफ्रीका को एक-एक स्थान मिला है।

मेजबान के अलावा अन्य महाद्वीप कोटा 2021 की कॉनटीनेंटल चैम्पियनशिप की रैंकिंग पर निर्भर करेंगे।

Share this story