विफल तख्तापलट मामलाः वेनेजुएला दो पूर्व अमेरिकी सैनिकों को 20 साल का कैद

विफल तख्तापलट मामलाः वेनेजुएला दो पूर्व अमेरिकी सैनिकों को 20 साल का कैद

Newspoint24.com/newsdesk/

कराकास। वेनेजुएला की एक अदालत ने रविवार को राष्ट्रपति निकोलस मादुरों को सत्ता से हटाने की विफल कोशिश करने के मामलों में अमेरिका के दो पूर्व सैनिकों को 20 साल के लिए कारावास में भेज दिया।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े

बुर्किना फासो में पशुओं के भीड़भाड़ वाले बाजार में अंधाधुध गोलीबारी में 20 की मौत/

होंडुरास में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव से पांच की मौत/

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने ल्यूक डेनमैन तता आयरन बेरी को तख्तापलट की साजिश रचने, अवैध हथियारों की तस्करी करने तथा आतंकवाद के मामले में दोषी पाया।इन दोनों को वेनेजुएला के अधिकारियों ने 13 लोगों के साथ इस वर्ष मई महीने में कोलंबिया से समुद्र के रास्ते वेनेजुएला में प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया था।

Share this story