बेयरस्टो के शानदार शतक से इंग्लैंड के 302

बेयरस्टो के शानदार शतक से इंग्लैंड के 302

Newspoint24.com/newsdesk/

मैनचेस्टर । सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (112) के शानदार शतक और सैम बिलिंग्स (57) तथा क्रिस वोक्स (नाबाद 53) के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में बुधवार को 50 ओवर में सात विकेट खोकर 302 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

बेयरस्टो ने 126 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रनों की शतकीय पारी खेली। बेयरस्टो के करियर का यह सातवां शतक था। बिलिंग्स ने 58 गेंदों पर 57 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि वोक्स ने 39 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मैच की पहली दो गेंदों पर उसने जैसन रॉय और जो रुट को पवेलिएन भेज दिया। बेयरस्टो ने इसके बाद अकेले अपना दम पर स्थिति को संभाला। बेयरस्टो ने कप्तान इयोन मोर्गन (23) के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रन, जोस बटलर (8) के साथ चौथे विकेट के लिए 29 रन और बिलिंग्स (57) के साथ पांचवें विकेट के लिए 114 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

वोक्स ने टॉम करेन (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन और आदिल राशिद (नाबाद 11) के साथ आठवें विकेट की अविजित साझेदारी में 36 रन जोड़े। मोर्गन ने 28 गेंदों पर चार चौके, करेन ने 29 गेंदों में एक छक्का तथा राशिद ने 16 गेंदों में एक छक्का लगाया।

सलामी बल्लेबाज रॉय को मिशेल स्टॉर्क ने मैच की पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रूट भी स्टॉर्क की अगली गेंद पर पगबाधा ऑउट होकर पवेलियन लौट गए। मोर्गन 10वें ओवर में लेग स्पिनर एडम जम्पा की गेंद पर ऑउट हुए। इंग्लैंड का चौथा विकेट 18.1 ओवर में जोस बटलर के रूप में गिरा। बटलर को भी जम्पा ने आउट किया। जम्पा ने 38वें ओवर में बिलिंग्स को आउट किया और अपना तीसरा विकेट लिया।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बेयरस्टो ने 40.1 ओवर में बोल्ड किया।

करेन को स्टार्क ने बोल्ड किया। यह स्टार्क का तीसरा विकेट था। वोक्स ने नाबाद 53 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
स्टॉर्क ने 10 ओवर में 74 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि जम्पा ने भी 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट लिए। कमिंस ने 53 रन पर एक विकेट लिया।

Share this story