इंग्लैंड की महिला टीम ने विंडीज को 5-0 से किया क्लीन स्वीप

इंग्लैंड की महिला टीम ने विंडीज को 5-0 से किया क्लीन स्वीप

Newspoint24.com/newsdesk/

डर्बी । इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को बारिश से बाधित पांचवें टी-20 मुकाबले में बुधवार को तीन विकेट से हराकर सीरीज को 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

बारिश के कारण मुकाबले को पांच-पांच ओवर कराने का फैसला किया गया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम ने कप्तान स्टेफनी टेलर के 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन और नताशा मैक्लीन के नाबाद 14 रन की बदौलत पांच ओवर में तीन विकेट पर 41 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन टीम के संयुक्त योगदान की बदौलत उसने 4.3 ओवर में सात विकेट पर 42 रन बनाकर मैच तथा सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड टीम की एक भी खिलाड़ी दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सकी लेकिन सभी बल्लेबाजों ने थोड़े-थोड़े योगदान से टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

इंग्लैंड की पारी में टैमी ब्यूमोंट ने सर्वाधिक नौ और साराह ग्लेन ने आठ रन बनाए। विंडीज की तरफ से कॉनेल ने दो ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट और शकीरा सेलमन ने 1.3 ओवर में 20 रन लुटाकर एक विकेट लिया।

शेमिलिया कॉनेल को प्लेयर ऑफ द मैच और साराह ग्लेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

Share this story