लार की जगह पीठ के पसीने का इस्तेमाल कर रहे इंग्लैंड के गेंदबाज

लार की जगह  पीठ के पसीने का इस्तेमाल कर रहे इंग्लैंड के गेंदबाज

Newspoint24.com/newsdesk/

सॉउथम्पटन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि खिलाड़ी एजिस बॉल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में गेंद को चमकाने के लिए पीठ के पसीने का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कोविड-19 महामारी के कारण लार के प्रयोग पर लगे प्रतिबंध सहित सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत 117 दिनों बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई है।

वुड ने कहा, “लार पर प्रतिबंध लगने के बाद हमें पीठ के पसीने से मदद मिल रही है। मुझे थोड़ी बहुत मदद जिम्मी (एंडरसन) और जोफ्रा (आर्चर) से मिली।”

Share this story