वाराणसी में फिर मिले आठ कोरोना संक्रमित, जिले में बनेंगे दो नये जोखिम क्षेत्र

वाराणसी में फिर मिले आठ कोरोना संक्रमित, जिले में बनेंगे दो नये जोखिम क्षेत्र

Newspoint24.com/newsdesk / हि. स. /
वाराणसी, 27 मई (हि.स.)। वाराणसी जिले में एक दिन के अंतराल के बाद बुधवार शाम फिर कोरोना के आठ नये संक्रमित मरीज मिले। आठ मरीजों में एक पुलिसकर्मी, एक कम्पाउंडर एवं 6 प्रवासी कामगार है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि नई पोखरी थाना सिगरा एवं पाराडीह थाना चोलापुर में दो नये जोखिम क्षेत्र बनेंगे। जिले में जोखिम क्षेत्र की कुल संख्या 80 है। जिसमें से लल्लापुरा एवं मदनपुरा आज ग्रीन जोन में आ गए। इन दोनों को मिलाकर कुल 23 जोखिम क्षेत्र ग्रीन जोन में अब तक आ चुके है। बचे 57 में 9 ऑरेंज जोन और 48 रेड जोन में है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बीएचयू लैब से मंगलवार को देर रात एक सैंपल एवं आज शाम को 120 कुल 121 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें से 111 परिणाम नेगेटिव एवं 10 पॉजिटिव हैं। पॉजिटिव आए परिणामों में 2 जनपद जौनपुर एवं आठ वाराणसी जनपद के हैं।

  • वाराणसी के आठ संक्रमितों का ब्यौरा

वाराणसी के आठ संक्रमितों में पहला मरीज 25 वर्षीय एक महिला है। जो ग्राम सिसवा थाना कपसेठी की निवासी है। यह मरीज सिसवा जोखिम क्षेत्र से पूर्व में पॉजिटिव हुए एक वर्षीय बच्चे की मां है। महिला ट्रक में मुंबई से वाराणसी आई थी। दूसरा 36 वर्षीय प्रवासी मरीज ग्राम रतनपुर थाना फूलपुर निवासी है। मुंबई से ट्रक द्वारा वाराणसी आया था। तीसरा 30 वर्षीय प्रवासी है। ग्राम रतनपुर थाना फूलपुर का निवासी है। यह मरीज मुंबई से ट्रक द्वारा पूर्व में रतनपुर जोखिम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के साथ आया था। चौथा 58 वर्षीय मरीज ग्राम माधोपुर थाना बड़ागांव का निवासी है। मुम्बई भिवंडी से ट्रक द्वारा वाराणसी आया था। पांचवां 26 वर्षीय मरीज हरतीरथ थाना कोतवाली का निवासी है। मुंबई से यह ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया। मुंबई में इसकी अपनी पान की दुकान है। छठा अधेड़ मरीज ग्राम पहाड़ी थाना चोलापुर का निवासी है। मुंबई से कार द्वारा वाराणसी आया। सातवां 34 वर्षीय मरीज पुलिस कांस्टेबल है, जो पुलिस लाइन में आरक्षी है। सीओ सदर के हमराह के सैंपल का परिणाम पॉजिटिव आने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत इनको एकांतवास किया गया था। आठवां मरीज 25 वर्षीय युवक है। नई पोखरी रमाकांत नगर थाना सिगरा का निवासी है। यह कंपाउंडर है। पूर्व में कोरोना पॉजिटिव हुए गुड़-चीनी व्यापारी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित है। व्यापारी के घर इंजेक्शन लगाने जाता था।

सात मरीज स्वस्थ्य, घर भेजे गये

जिलाधिकारी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 05 एवं बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती 02 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर आज अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। डिस्चार्ज हुए मरीजों में एक ए.डी.ऑफिस का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। एक चुप्पेपुर जोखिम क्षेत्र से संबंधित पुलिसकर्मी है। एक नरिया जोखिम क्षेत्र में पॉजिटिव आए मरीज की किराएदार है। 4 प्रवासी नागरिक हैं।

Share this story