दुर्गा पूजा पंडाल नहीं बनेंगे न लगेंगे मेले

दुर्गा पूजा पंडाल नहीं बनेंगे न लगेंगे मेले

Newspoint24.com/newsdesk/

देवघर जिले के मधुपुर स्थित अग्रसेन भवन में पूरे मधुपुर शहर के दुर्गा पूजा पंडाल एवं समितियों के साथ एक बैठक अरविंद तिवारी की अध्यक्षता में रविवार को की गई। बैठक में कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए दुर्गा पूजा संपन्न कैसे हो इस पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के उपरांत यह निर्णय हुआ कि इस बार किसी भी समिति के द्वारा पंडाल का निर्माण नहीं कराया जाएगा। 

ना ही किसी समिति के द्वारा मेला  लगाया जाएगा एवं रावण दहन का कार्यक्रम भी नहीं होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाएगा एवं मूर्ति का विसर्जन दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा। इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में मधुपुर शहर के लगभग सभी पूजा समितियों पंडाल के प्रतिनिधियों और समाजसेवी गण तथा पत्रकार बंधु गण एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जोड़ा  गया है। ताकि शांतिपूर्वक सही ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न कराई जा सके। बैठक के अंत में कोरोना महामारी में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में मुख्य रूप से अरविंद तिवारी, बंसी सिंह, मोती सिंह, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोपाल मोदी, जयप्रकाश मंडल, सचिन रवानी, अवनी भूषण, अजय सिंह, सुशांत सिंह, बिट्टू बथवाल, संतु रवानी, प्रसाद चटर्जी, शंकर राय, पप्पू सिंह, अंकित लच्छीरामका, शेखर लक्ष्मीरामका, अंकित कलबलिया अमेरिका यादव, बीनू यादव, रईस शर्मा, सहित सभी पूजा पंडाल के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे। 

Share this story