डीएम ने दीप प्रज्वलित कर “इज्ज्त” का किया शुभारंभ

डीएम ने दीप प्रज्वलित कर  “इज्ज्त” का किया शुभारंभ

Newspoint24.com/newsdesk/

मोतिहारी। चम्पारण की ऐतिहासिक धरती से जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण व ब्रोवो फाउंडेशन की एक अनोखी पहल से प्रोजेक्ट “इज्जत” की शुरुआत हुई और इस मुहिम की जनक पैड वुमन नाम से विख्यात वरीय उप समाहर्ता दीप शिखा ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी वैसी महिलाओं की चिंता की जिन्होंने कभी सैनिटरी पैड का उपयोग नहीं  किया या लज्जावश या फिर पैसे की दिक्कत से स्वयं की स्वच्छता के लिए उपयोग में नहीं  ला सकी। इस अभियान में ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने अपनी सहभागिता निभाते हुए व महिला सशक्तिकरण के लिए व प्रोजेक्ट “इज्जत” के सफल संचालन के लिए सैनिटरी पैड बनाने की मशीन जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण को भेंट की और महिलाओं को महज एक रुपये में एक पैड लगातार मुहैया कराने का वादा भी किया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सेमरा स्थित परिसर में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक विकाश कुमार व मुख्य प्रबंधक वीना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट “इज्जत” की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए व ग्रामीण बच्चियों को सैनिटरी पैड के बारे में जागरूकता फैलाने का एक प्रयास हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत चम्पारण के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन महज चार रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने  कहा कि चम्पारण में महिलाएं सैनिटरी नैपकिन का उत्पादन खुद से कर पायें   और घर- घर तक अन्य महिलाओं को उपलब्ध करा सके इसके लिए ब्रावो फाउंडेशन ने सैनिटरी बनाने की एक मशीन उपलब्ध करायी  है। इस मौके पर ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि आगे भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर ब्रावो फाउंडेशन अपनी सहभागिता निभाती रहेगी और निर्माण में अपना योगदान देती रहेगी। इस  अवसर पर उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, वरीय उप समाहर्ता दीप शिखा सहित ब्रावो फाउंडेशन के सदस्यों के आलावा कई अन्य लोग मौजूद थे। 

Share this story