आज फिर सस्ता हुआ डीजल, जानें तेल का नया भाव

आज फिर सस्ता हुआ डीजल, जानें तेल का नया भाव

Newspoint24.com/newsdesk/

सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज फिर डीजल के दाम (Diesel Price) में कटौती की है। हालांकि पेट्रोल (Petrol Price) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल की कीमतों में पिछले 9 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। गुरुवार के दिन  दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर टिका रहा वहीं डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 70.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में शुरू हुआ बढ़ोतरी का सिलसिला बीते एक सितंबर तक जारी रहा। अगर दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। जबकि बीते 10 सितंबर के बाद से इसमें ठहर ठहर गिरावट का दौर जारी था और अब तक इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी है।

आईओसीएल से मिली ताजा जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है-

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 81.06 70.53
मुंबई 87.74 76.93
चेन्नई 84.14 76.01
कोलकाता 82.59 74.05

रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर हर रोज तेल की कीमतों में बदलाव होता है। इसलिए तेल के भाव में आए दिन उठापठक दिखने को मिलती है।

SMS के जरिए भी जान सकते हैं  पेट्रोल-डीजल का भाव-

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं । इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share this story