धोनी की अगुवाई वाली सीएसके प्रशिक्षण के लिये शुक्रवार को चेन्नई पहुंचेगी

धोनी की अगुवाई वाली सीएसके प्रशिक्षण के लिये शुक्रवार को चेन्नई पहुंचेगी

Newspoint24.com/newsdesk/

चेन्नई । महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए एक सप्ताह के लंबे प्रशिक्षण में हिस्सा लेने शुक्रवार को चेन्नई पहुंचेगी।

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के विश्वनाथन ने यूनीवार्ता से बातचीत में बताया कि खिलाड़ियों के शुक्रवार शाम या रात तक पहुंचने की उम्मीद है। सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के तीन परीक्षणों से गुजरना होगा और अगर वे इसमें नेगेटिव पाये गये तभी उन्हें 21 अगस्त को दुबई के लिये उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि धोनी का रांची में कोरोना टेस्ट हो चुका है।

खिलाड़ियों को कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद ही चेन्नई में उतरने की अनुमति मिलेगी। विश्वनाथन ने कहा, “खिलाड़ी कल यहां पहुंचेंगे और 15 अगस्त से 21 अगस्त तक उनका प्रशिक्षण शिविर शुरू चलेगा। इसके बाद वे 21 अगस्त को दुबई के लिये रवाना होंगे।”
उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य ऐतिहासिक एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास करेगी और इसमें जनता और मीडिया के प्रवेश को रोक दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या टीम के दुबई जाने से पहले किसी तरह की कोई ब्रीफिंग होगी उस पर उन्होंने कहा कि इसपर टीम प्रबंधन से परामर्श के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

Share this story