गुप्तेश्वर पांडेय का इस्तेमाल किया गया, मुंबई पुलिस को बदनाम करने का काम किया गया: अनिल देशमुख

गुप्तेश्वर पांडेय का इस्तेमाल किया गया, मुंबई पुलिस को बदनाम करने का काम किया गया: अनिल देशमुख

Newspoint24.com/newsdesk/


मुंबई । महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बीते दिनों कहा था कि अभी वह राजपूत की मौत के मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और सभी पहलुओं की जांच चल रही है। इसके बाद मंगलवार को गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद क्या हुआ? लोग पूछ रहे हैं कि क्या अभिनेता ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई।

गृहमंत्री देशमुख के मुताबिक सीबीआई ने सोमवार को बयान जारी कर कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पेशेवर तरीके से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। हालांकि अभी किसी ठोस पहलू पर पहुंचने की पुष्टि नहीं की गई है। गृहमंत्री ने कहा कि हम सीबीआई जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story