दिल्ली पुलिस कांस्टेबल घूस लेते सीबीआई की गिरफ्त में

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल घूस लेते सीबीआई की गिरफ्त में


नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने घूसखोरी के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने मंगलवार को बताया कि जांच एजेंसी ने एक शिकायत के आधार पर राजधानी दिल्ली के सुभाष प्लेस में तैनात कांस्टेबल विक्रम को 35 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल और आरोपी कांस्टेबल ने ताश खेलने के आरोप में शिकायतकर्ता के दोस्त को उठा लिया था और उसे छोड़ने के एवज में 35 हजार रुपये बतौर घूस मांगे थे। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

यह भी पढ़े https://डीआरडीओ भी विकसित कर रहा है पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल www.newspoint24.com/


गौड़ ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी कांस्टेबल को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था।
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने राजस्थान के जयपुर और दिल्ली में चार स्थानों पर छापे मारे हैं और प्रॉपर्टी के दस्तावेज और बैंक खातों के विवरण सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज तथा आठ लाख 87 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं।

Share this story