लाइव अपडेट : दिल्ली कैपिटल्स 44 रन से जीता

लाइव अपडेट : दिल्ली कैपिटल्स  44 रन से जीता

Newspoint24.com/newsdesk/

लाइव अपडेट : दिल्ली कैपिटल्स  44 रन से जीता

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग को 44 रनों से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा है. चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाजों के ऊपर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पहले ओवर से ही हावी रहे पृथ्वी शा और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। पृथ्वी शाह ने मैदान के चारों तरफ गेंद को मारा। गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपने अंदाज में धोनी एंड कंपनी के गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़ दी। पृथ्वी शाह ने 43 गेंदों का सामना कर कर एक छक्का और 9 चौके की मदद से 64 रन बनाए। तो वही शिखर धवन ने एक छक्का और 3 चौके की मदद से 27 गेंदों का सामना करके 35 रन बनाए ,दोनों ओपनर बल्लेबाजों को चेन्नई सुपर किंग के स्पिनर पीयूष चावला ने पवेलियन भेजा। ऋषभ पंत आज अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए और 25 गेंदों का सामना करके 5 चौके की मदद से 37 रन बनाए और अंत तक नॉट आउट रहे दिल्ली कैपिटल के कप्तान श्रेयस अय्यर सैम करन की गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए, नोरजे 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे हैं। दिल्ली कैपिटल ने चेन्नई सुपर किंग को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया चेन्नई सुपर किंग की ओर से पीयूष चावला को दो सफलता हासिल हुई, वही सैम करण को एक विकेट मिला ,दीपक चाहर के खाते में आज सफलता नहीं मिली।

लाइव अपडेट : दिल्ली कैपिटल्स  44 रन से जीता


176 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग की टीम शुरुआती ओवर में ध्यान से खेलती हुई दिखी। मुरली विजय 10 रन बनाकर नोरजे की गेंद पर रबाडा के हाथों कैच आउट हुए। शेन वॉटसन आज भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए मात्र 14 रन बनाकर पटेल की गेंद पर आउट हुए , डुप्लेसी ने अपना प्रदर्शन आज भी जारी रखा और इस मैच में भी शानदार 4 3 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे ,रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। वही ऋतुराज गायकवाड जिनकी चर्चा आईपीएल शुरू होने के पहले बहुत तेज थी आज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए केदार जाधव ने आज बल्ले से कमाल दिखाया और 26 रन का योगदान दिया, चेन्नई सुपर किंग की पारी में जाधव को नोरजे ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे दूसरे अन्य बल्लेबाज रविंद्र जडेजा रबाडा की गेंद पर अमित मिश्रा के हाथों आउट होने के पहले 12 रन बनाए ,सैम करन 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे , दिल्ली कैपिटल की ओर से रबाडा ने तीन विकेट,नोरजे ने 2 विकेट और पटेल को 1 विकेट लेने में सफलता हासिल रहेगी

लाइव अपडेट

CSK की पारी

18th Over: फाफ डु प्लेसिस out कैगिसो रबाडा ने लिया विकेट

16 th Over : केदार जाधव 26 out lbw एनरिच नोरजे

15th Over : 95/3 फाफ डु प्लेसिस40 केदार जाधव 26 क्रीज पर

10th over 49/3

2nd over : CSK 9/0

1st over : CSK 2/0 शेन वॉटसन और मुरली विजय ने पारी की शुरुआत की कैगिसो रबाडा का पहला ओवर


दिल्ली कैपिटल्स की पारी

चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 176 का टारगेट

20th Over : ऋषभ पंत 37 मार्कस स्टोइनिस 5 नॉट आउट

18th over: DC 152/2

17th over : श्रेयस अय्यर 21 ऋषभ पंत 23 क्रीज पर

14thOver: 113/2 श्रेयस अय्यर ऋषभ पंत क्रीज पर

11th Over : पृथ्वी शॉ 39 शिखर धवन 35 पीयूष चावला ने lbw आउट किया

10th Over: DC 88/0 पृथ्वी शॉ 56 शिखर धवन 30

8th Over: DC 62 /0 पृथ्वी शॉ 39 शिखर धवन 22

7th Over: DC 49/ 0 पृथ्वी शॉ 38 शिखर धवन 11

6th Over : DC 36/0 पृथ्वी शॉ 27 शिखर धवन 7

5th Over : DC 31/0 पृथ्वी शॉ 25 शिखर धवन 6

4th Over : सैम करनपृथ्वी शॉ 22 शिखर धवन 3 – DC 27/3

3rd Over: जेआर हेजलवुड पृथ्वी शॉ 11 शिखर धवन 3

2nd Over : 11 /0 शिखर धवन 1 पृथ्वी शॉ 9

1 ST Over : शिखर धवन – पृथ्वी शॉ, ने पारी की शुरुआत की , पहला ओवर दीपक चाहर
पृथ्वी शॉ ने दो गेंद पर 2 चौके जड़े

Image
Image

यूएई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एम.एस. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना आज IPL2020 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 2 पॉइंट के साथ –0.145 पोजीशन पर है ,जबकी दिल्ली कैपिटल्स के पास 2 पॉइंट है NRR- 0 है।
आज बैटिंग में फाफ डु प्लेसिस,शेन वॉटसन ,ऋषभ पंत,श्रेयस अय्यर, – बोलर्स में दीपक चाहर,इमरान ताहिर,अमित मिश्रा,ईशांत शर्मा पर सब की नजरें होंगी।

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है :

चेन्नई सुपर किंग्स:

1 शेन वॉटसन, 2 फाफ डु प्लेसिस, 3 रुतुराज गायकवाड़, 4 सैम क्यूरन, 5 केदार जाधव, 6 रवींद्र जडेजा, 7 एमएस धोनी (कैप्टन & wk, 8 दीपक चाहर, 9 सैम करन, 10 पीयूष चावला, 11 हेजलवुड

दिल्ली कैपिटल्स :

1 पृथ्वी शॉ, 2 शिखर धवन, 3 शिमरोन हेटमेयर, 4 श्रेयस अय्यर (कैप्टन), 5 ऋषभ पंत (wk), 6 मार्कस स्टोइनिस, 7 एक्सिस पटेल, 8 आर अश्विन / अमित मिश्रा, 9 कैगिसो रबाडा, 10 एनरिच। नोरजे, 11 मोहित शर्मा

Share this story