लाइव अपडेट IPL : रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला

लाइव अपडेट IPL  :   रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला

Newspoint24.com/newsdesk/

लाइव अपडेट

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग इलेवन पंजाब को सुपर ओवर तक पहुंचे रोमांचकारी मैच में हराकर अपनी जीत का आगाज किया । सुपर ओवर में पंजाब की और से बल्लेबाजी के लिये निकोलस पूरन और केएल राहुल आये ,दिल्ली ने गेंदबाजी की बागडोर रबाडा को सौंपी पहली गेंद पर 2 रन ,दूसरी गेंद पर केएल राहुल आउट फिर मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए तीसरी गेंद पर पूरन क्लीन बोल्ड हुये अब दिल्ली को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी। सुपर ओवर में दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी का जिम्मा श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने संभाला जबकि पंजाब की और से गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने की पहली गेंद कोई रन नहीं बना , दूसरी गेंद वाइड हुई और तीसरी गेंद पर दो रन मिले ,जिसके साथ ही दिल्ली ने पंजाब को हरा क्र अपनी पहली जीत हासिल की।

पंजाब के मयंक अग्रवाल की शानदार 89 की पारी जिसमें उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके छह छक्के मारे पंजाब के काम ना आ सके । दिल्ली के गेंदबाजों ने मैच के शुरू में ही पंजाब के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था । दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया आईपीएल का दूसरा मुकाबला सुपर ओवर तक में पहुंचा। आखिरी ओवर में पंजाब को मात्र 13 रनों की जरूरत थी लेकिन 5वीं और छठी गेंद पर विकेट लेकर स्टोइनिस ने विकेट लेकर मैच को टाई कर दिया।

लाइव अपडेट IPL  :   रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला

पंजाब की पारी शुरुआती झटकों के बाद लड़खड़ा गई थी । लेकिन अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सूझबूझ भरी पारी खेली जोश में आये बिना 89 रन बनाए । आखरी ओवर में ऐसा लग रहा था कि पंजाब जीत की दहलीज पर पहुंच गया है ,लेकिन दिल्ली के ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अपने आखरी ओवर में मैच का पासा पलट दिया । मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद पंजाब को जीत के लिए 1 गेंद पर 1 रन बनाना था, आखिरी बॉल पर पंजाब के बल्लेबाज सफल नहीं हो पाए ,पंजाब का इस वक्त स्कोर 157 रन था ।

लाइव अपडेट IPL  :   रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला

आईपीएल का यह मुकाबला टाई हो गया और सुपर ओवर तक फैसले के लिए जा पहुंचा ,सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल की तरफ से रबाडा ने अपने ओवर में 3 रन दिए ,दिल्ली के सामने जीत के लिए लक्ष्य रखा । श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए,पंजाब की ओर से गेंद की बागडोर मोहम्मद शमी के हाथ में थी, लेकिन शमी दिल्ली की जीत को रोक नहीं पाए। लोकेश राहुल 21 रन बनाकर शर्मा की गेंद पर आउट हुए , उसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज सिवाय मयंक अग्रवाल के छोड़ के दिल्ली के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया । करुण नायर 1 रन , निकोलस पूरन 0 ,ग्लेन मैक्सवेल 1 रन, सरफराज खान 12 रन, कृष्णापा गौतम 20 रन ,क्रिस जॉर्डन 5 ,रन ही बना पाए मोहम्मद शमी नॉट आउट 0 रहे ।

रबाडा ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर विस्फोटक दिख रहे के गौतम को आउट कर दिया. के गौतम शॉट खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे खड़े पंत को कैच थमा बैठे. गौतम 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह पंजाब का छठा विकेट गिर गया.

लाइव अपडेट IPL  :   रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम शुरुआती झटकों के बाद मार्कस स्टोनिस के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 157 रन बनाने में कामयाब रही। टॉस जीतकर किंग इलेवन पंजाब ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया शुरुआती समय में उसका यह फैसला कामयाब भी रहा , दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए और 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए । पृथ्वी शाह मात्र 5 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर जॉर्डन के हाथों कैच आउट हुये। सिमरन हिटमायर मोहम्मद शमी की गेंद पर मयंक के हाथों कैच आउट हुए । उस वक्त उनका स्कोर 7 रन।

लाइव अपडेट IPL  :   रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला

3 विकेट आउट होने के बाद मैदान पर श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की पारी को संभाला अय्यर ने शानदार 39 रन बनाए 32 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे। शमी ने अय्यर को आउट किया।

लाइव अपडेट IPL  :   रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला


ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए जिसमें 4 चौके भी शामिल हैं रवि बिश्नोई ने अपनी गुगली गेंद में उलझा दिया और पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लाइव अपडेट IPL  :   रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला
मार्कस स्टोनिस के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 157 रन बनाने में कामयाब रही

इसके बाद दिल्ली कैपिटल के लिये मार्कस स्टोनिस और पटेल ने पारी को संवारने की कोशिश की लेकिन अक्षर पटेल कॉट्रेल की गेंद पर मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और मार्कस स्टोइनिस का बेहतरीन साथ में निभाया। दुबई इंटरनेशनल मैदान पर 21 गेंदों पर शानदार 53 रन बनाए मार्कस स्टोइनिस ने जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के मारे और दिल्ली कैपिटल को मुकाबले में में वापस ला दिया। निकोलस पूरन के थ्रो पर रन आउट होते के वक्त स्टोइनिस का स्कोर 53 रन था। अश्वनी 4 रन बनाकर कॉट्रेल की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हुए। कगिसो रबाडा बिना कोई रन बनाए नॉट आउट रहे जबकि नोट एज ने 1 गेंद पर 3 रन बनाए पंजाब को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य मिला।

लाइव अपडेट IPL  :   रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब से छीनी जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला

Share this story