CSK में रैना की जगह अंबाती रायडू को रखूंगा : स्टाइरिस

CSK में रैना की जगह अंबाती रायडू को रखूंगा : स्टाइरिस

Newspoint24.com/newsdesk/

हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज  ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है। रैना आईपीएल के लिए टीम के साथ दुबई भी गए हुए थे लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ दिन पहले उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया और स्वदेश लौट आए।

रैना के स्वदेश आने के कुछ दिन बाद हरभजन सिंह ने भी आईपीएल 2020 में खेलने से इंकार कर दिया। हरभजन ने भी निजी कारणों का हवाला देकर खुद को आईपीएल के 13वें एडिशन से दूर रखा।

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस को लगता है कि सुरेश रैना के आगामी आईपीएल से हटने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायडू आदर्श क्रिकेटर हैं।

स्टाइरिस ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ से कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से मैं उस स्थान पर रायडू को रखूंगा।’ वह मानते हैं कि रैना की अनुपस्थिति से चेन्नई सुपरकिंग्स के मध्यक्रम में काफी खालीपन आ गया है और उनकी जगह किसी को ढूंढना आसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘उस स्तर का खिलाड़ी जो इतने लंबे समय तक इतना अच्छा खेला। अचानक से उतने रन बनाने वाले और यहां तक कि मैदान में और गेंद से भी अच्छा करने वाले खिलाड़ी को ढूंढना बड़ा काम होगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में गहराई है, उनके पास शीर्ष में काफी विकल्प हैं, लेकिन मेरा यह भी मानना है कि अब तीसरे नंबर के लिए खिलाड़ी को ढूंढने का भी काफी दबाव है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह शायद सबसे चुनौतीपूर्ण समय है। ’

स्टाइरिस ने कहा, ‘अब रैना और हरभजन (सिंह) के नहीं होने से खिलाड़ियों को एकजुट करना इस ग्रुप के नेतृत्वकर्ताओं का महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग का काम है। ’

Share this story