कोविड-19 : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में 7 पॉजिटिव मामले

कोविड-19 : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में 7 पॉजिटिव मामले

Newspoint24.com/newsdesk/

जोहान्सबर्ग । क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को बताया कि संगठन में बड़े पैमाने पर कराए गए कोरोना वायरस टेस्ट में सात मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएसए ने देश भर में तकरीबन 100 टेस्ट किए जिनमें इसके स्टाफ सदस्य व अनुबंधित खिलाड़ी शामिल थे। सीएसए ने ऐसा सरकार द्वारा बिना संपर्क वाले खेल को लेवल-3 पर दोबारा शुरू करने के ऐलान के बाद किया।

सीएसए के कार्यकारी सीईओ जैक्स फॉल ने स्पोर्ट24 से कहा, “हमें पता था कि निश्चित तौर पर पॉजिटिव मामले सामने आएंगे। 100 टेस्ट करने के बाद सात मामलों का ही पॉजिटिव निकलना काफी कम है।”

फॉल ने कहा, “हमारे मेडिकल प्रोटोकॉल हमें उन लोगों का जानकारी साझा करने की इजाजत नहीं देते जिनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।”

हाल ही में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।

Share this story