राजस्थान में कोरोना हो रहा विकराल, 9 मौतों के साथ 14 जिलों में 561 नए संक्रमित बढ़े

राजस्थान में कोरोना हो रहा विकराल, 9 मौतों के साथ 14 जिलों में 561 नए संक्रमित बढ़े


जयपुर । राजस्थान में रविवार को कोरोना से नौ और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में जयपुर के 5, अजमेर के 3 और नागौर का एक मरीज शामिल है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 703 हो गया है। प्रदेश में रविवार सुबह तक 14 जिलों में 561 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब कुल कोरोना संक्रमित 43 हजार 804 हो चुके हैं।

रविवार सुुुह बबतक कोटा जिले में सर्वाधिक 100 संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा बीकानेर व राजधानी जयपुर में 77-77, पाली में 58, बाड़मेर में 49, सीकर में 43, अजमेर में 40, नागौर में 33, उदयपुर में 30, सिरोही में 15, प्रतापगढ़ व करौली में 6-6 तथा डूंगरपुर में 3 नए संक्रमित बढ़े। प्रदेश में अब तक 30 हजार 710 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 29 हजार 222 लोग घर लौट आए हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 7014, जयपुर में 5624, अलवर में 4104, पाली में 2705, भरतपुर में 2635, बीकानेर में 2108, अजमेर में 2010, कोटा में 1913, नागौर में 1481, बाड़मेर में 1480, उदयपुर में 1334, धौलपुर में 1287, जालोर में 1163, सीकर में 1106, सिरोही में 894, भीलवाड़ा में 685, चूरू में 672, राजसमंद में 644, झुंझुनूं में 621, डूंगरपुर में 601, झालावाड़ में 571, करौली में 357, दौसा में 323, चित्तौडग़ढ़ में 287, टोंक में 279, श्रीगंगानगर में 256, हनुमानगढ़ में 222, बांसवाड़ा में 218, जैसलमेर में 196, अन्य प्रदेशों के 188, प्रतापगढ़ में 182, बारां में 163 और बूंदी में कोरोना के 151 मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 7920 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 12,391 हैं।

Share this story