यूपी में कोरोना का वेग उग्र पिछले 24 घंटों में 4,473 नए कोरोना संक्रमण के मामले

यूपी में कोरोना का वेग उग्र पिछले 24 घंटों में 4,473 नए कोरोना संक्रमण के मामले

Newspoint24.com/newsdesk/


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4,473 नए कोरोना संक्रमण के मामले समाने आये इस दौरान 50 मौतें दर्ज की गई, जिससे सक्रिय मामले 40,191 हो गए हैं। यूपी में अब तक मरने वालों की संख्या 1,778 है। राज्य में अब तक कुल 55,393 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। बाराबंकी में सोमवार को 31 नये कोरोना संक्रमितो के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 1351 हो गई है।

बुलंदशहर में सोमवार को 19 नये संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1423 तक पहुंच गई।
डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 19 नये मामले सामने आये हैं। संतकबीरनगर में कोरोना संक्रमण नहीं थम रहा है और आज रिकार्ड 92 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें 63 मामले खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के हैं। औरैया में सोमवार को 37 नये कोरोना पाॅजिटिवों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 482 हो गयी है।
औरैया में सोमवार को 37 नये कोरोना पाॅजिटिवों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 482 हो गयी है।


संभल में सोमवार को 23 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1011 हो गई है। कौशांबी में सोमवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 377 हो गयी है। बस्ती में सोमवार को 24 नये संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 961 तक पहुंच गई है। लखीमपुर खीरी में सोमवार को 27 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 543 हो गई है।


रायबरेली में सोमवारर को “20 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 632 हो गयी है।
गोरखपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 217 कोरोना संक्रमित पाये जाने और मरीजों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्रों में चार अगस्त से दस अगस्त तक पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 149 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2285 हो गयी है ।

Share this story