बंगाल में रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में 2716 लोग पॉजिटिव

बंगाल में रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में 2716 लोग पॉजिटिव

बंगाल में रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में 2716 लोग पॉजिटिव
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण रोज ही और अधिक तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों के दौरान 2716 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। हालांकि राहत की खबर यह है कि एक दिन में 2088 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 78232 हो गई है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 54818 पर पहुंच गई है। चिंता वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कुल 53 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1731 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी भी 21683 एक्टिव मामले हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। राज्य में रिकवरी रेट अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। यह बढ़कर 70.07 फीसदी पर पहुंच गया है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को एक दिन में कुल 22122 लोगों के सैंपल जांच हुए हैं। यह अब तक का सर्वाधिक है। राज्य में अब तक कुल 956659 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक संख्या में सैंपल जांचे जा रहे हैं इसीलिए अधिक से अधिक लोग भी पॉजिटिव हो रहे हैं। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है । पहली बार रिकवरी रेट 70 के पार पहुंचा है जो राष्ट्रीय औसत की तुलना में ज्यादा है। अब तक जितने लोगों के सैंपल जांच हुए हैं उनमें से 8.18 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Share this story