दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 4432 नये मामले

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 4432 नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4000 से अधिक मामले फिर सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या सवा 2.34 लाख से अधिक हो गयी। चिंता की बात यह भी है कि निषिद्ध क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी जारी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार रिकॉर्ड 4,432 मरीजों के सामने आने से राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,34,701 हो गई। इस दौरान 3,587 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 1,98,103 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 38 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,877 हो गयी है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 60,014 लोगों जांच की गईं और इसमें पाॅजिटिव दर 7.38 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 23,69,592 नमूनों की जांच की जा चुकी है।राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 1,24,715 है। दिल्ली में कुल जांच में पाजिटिव दर 9.90 प्रतिशत पाई जा रही है।

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 807 और बढ़ कर 31,721 हो गयी जो बुधवार को 30,914 थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 18,038 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 2.08 प्रतिशत है।

संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रयास में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज 33 और बढ़कर 1,670 हो गयी जो बुधवार को 1,637 थी। गौरतलब है कि राजधानी में पिछले तीन दिनों से चार हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

Share this story