हिमाचल में बढ़ा कोरोना का रिकवरी रेट, एक सप्ताह में 476 हुए ठीक

हिमाचल में बढ़ा कोरोना का रिकवरी रेट, एक सप्ताह में 476 हुए ठीक

Newspoint24.com/newsdesk/

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों का आना लगातार जारी है। संक्रमण के प्रतिदिन औसतन 80 मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच राहत की बात यह है कि अधिक से अधिक लोग जल्द ही कोरोना को मात देकर ठीक हो रहे हैं। बीते एक सप्ताह में हिमाचल में कोरोना के रिकवरी रेट में आठ प्रतिशत का उछाल आया है। यहां पर रिकवरी रेट बढ़कर 60 प्रतिशत हो गया है।
राज्य में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। गत एक सप्ताह में 476 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। अब तक कुल 1710 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1129 है, जिनका कोविड केयर केंद्रों में उपचार चल रहा है।

हिमाचल में रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें तो 13 जुलाई तक यहां 927 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके थे और रिकवरी दर 75 फीसदी पहुंच गई थी। वहीं इसके बाद कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई, जिससे रिकवरी रेट काफी नीचे गिर गई और 31 जुलाई को रिकवरी रेट लुढ़ककर 55 फीसदी जा पहुंची। इससे पहले 28 जुलाई को रिकवरी रेट पहली बार न्यूनतम स्तर 52 फीसदी दर्ज हुई थी। यानी 28 जुलाई तक 1234 कोरोना मरीज ठीक हुए थे, जबकि 4 अगस्त की रात तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1459 हो गई। इस तरह कुल रिकवर हुए लोगों का 42 प्रतिशत बीते एक सप्ताह में रिकवर हुआ है, जो की इस बढ़ते संकट के बीच एक राहत देने वाली बात है। हिमाचल के सोलन, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में रोजाना एक दर्जन से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में रिकवरी रेट में उछाल आना सकारात्मक संकेत है।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने बुधवार को बताया कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 2879 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 1129 है। राज्य में 1710 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और रिकवरी रेट 59 36 फीसदी है। विगत एक सप्ताह में रिकवरी राते में आठ फीसदी का उछाल आया है।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला से सर्वाधिक 368 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसी तरह सोलन से 315, हमीरपुर से 285, सिरमौर से 208, ऊना से 162, शिमला से 108, चम्बा से 82, बिलासपुर से 66, मंडी से 60, किन्नौर से 34, कुल्लू से 18 और लाहौल स्पीति से 4 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।

Share this story