देश में कोरोना रिकवरी दर 73 प्रतिशत के पार, एक दिन में रिकॉर्ड 57,937 स्वस्थ

देश में कोरोना रिकवरी दर 73 प्रतिशत के पार, एक दिन में रिकॉर्ड 57,937 स्वस्थ

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 57,937 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर 73 प्रतिशत के पार 73.18 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 57,584 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या पिछले 24 घंटे के दौरान मिले 55,079 संक्रमण के नये मामलों से अधिक है। हल्के, मध्यम और गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के अधिकाधिक संख्या में रोगमुक्त होने से अब तक संक्रमणमुक्त हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 19,77,779 हो गयी है।

मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55,079 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 27,02,742 हो गयी है हालांकि 17 अगस्त को रिकाॅर्ड 57,937संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 941 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 3,734 की गिरावट आयी है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,73,166 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र में 17 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 11,391 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं।

इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 7,786, कर्नाटक में 7,071, तमिलनाडु में 5,667, उत्तर प्रदेश में 4,476, बिहार में 4,128, पश्चिम बंगाल में 2,932, तेलंगाना में 2,070, असम में 1,929,ओडिशा में 1,519, केरल में 1,131, गुजरात में 1,083, राजस्थान में 1,050, हरियाणा में 1,009, मध्य प्रदेश में 987, पंजाब में 749 , दिल्ली में 740, उत्तराखंड में 385 , छत्तीसगढ़ में 363 , जम्मू कश्मीर में 353, झारखंड में 352, गोवा में 283, पुड्डुचेरी में 184, त्रिपुरा में 118, नागालैंड में 108 और मणिपुर में 102 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

Share this story