देश में कोरोना रिकवरी दर 63 प्रतिशत के पार,संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पास पहुंची

देश में कोरोना रिकवरी दर 63 प्रतिशत के पार,संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पास पहुंची

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/

नई दिल्ली। कोरोना वायरस कोविड-19 के उपचार के केंद्र और राज्य सरकारों के सम्मिलित प्रयासों के दम पर देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.02 प्रतिशत हो गई है । देश के 19 राज्यों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 18,850 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरीके से मुक्त हुए हैं। इस तरह कोरोना वायरस से अब तक 5,53,470 लोग मुक्ति पा चुके हैं।

देश में इस वक्त कोरोना के 3,01,609 सक्रिय मामले हैं, जिनका उपचार अस्पतालों, कोविड-19 देखभाल केंद्रों या होम आइसोलेशन में हो रहा है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की तुलना में कोरोना मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या के बीच 2,51,861 का अंतर है। गत दो दिन से कोरोना संक्रमण के 28,000 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं, जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8,88,948 हो गयी है।

मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन चिह्नित करने से कोरोना रिकवरी दर में बढ़त आई है। कोरोना वायरस की गति जांच तेज करने से संक्रमित मरीज की पहचान जल्द हो जा रही है और उनका उपचार भी बीमारी के गंभीर होने से पहले होने लग रहा है जिससे मृत्यु दर में भी गिरावट आई है।

संक्रमण के हल्के लक्षणों वाले मरीजों तथा बिना लक्षण वाले मरीजों के द्वारा होम आइसोलेशन में ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल किए जाने से कोविड-19 के के उपचार के लिए समर्पित अस्पतालों तथा कोविड देखभाल केंद्रों पर बोझ घटा है।

जिन 19 राज्यों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है उनमें लद्दाख पहले स्थान पर है।

लद्दाख में कोरोना रिकवरी दर 85.45, दिल्ली में 79.98, उत्तराखंड में 78.77, छत्तीसगढ़ में 77.68, हिमाचल प्रदेश में 76.59, हरियाणा में 75.25, चंडीगढ़ में 74.60, मध्यप्रदेश में 73.03, गुजरात में 69.73 ,त्रिपुरा में 69.18, बिहार में 69.09 ,पंजाब में 68.94 , ओडिशा में 66.69, मिजोरम में 64.94 ,असम में 64.87, तेलंगाना में

64.84, तमिलनाडु में 64.66 और उत्तर प्रदेश में 63.97 है।

देश में कुल 1,200 कोरोना टेस्ट लैब
देश भर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या तेजी से बढ़कर 1,200 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में छह लैब और जुड़ गये हैं।

इनमें सरकारी लैब की संख्या 852 तथा निजी लैब की 348 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 626 (सरकारी: 389 , निजी: 237) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 474 (सरकारी: 428, निजी: 46) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 100 (सरकारी: 35, निजी: 65) हैं।

इन 1,200 लैब ने 12 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 2,19,103 स्वाब की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,18,06,256 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी और अब करीब छह माह बाद देश भर की 1,200 लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।

Share this story