देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 55 लाख के पार , 24 घंटे में 75,083 नए मामले

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 55 लाख के पार , 24 घंटे में 75,083 नए मामले

Newspoint24.com/newsdesk/विजयलक्ष्मी/

पिछले 24 घंटे में काेरोना के 75,083 नए मामले आए सामने, 1,053 लोगों की मौत
ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 80.85 हुआ


नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 55.62 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 हजार 083 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 55, 62, 664 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,053 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 88,935 तक हो चुकी है।
मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,75,861 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अब तक 44,97,868 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और देश का रिकवरी रेट बढ़कर 80.85 प्रतिशत हो गया है।
24 घंटे में 9 लाख से अधिक टेस्ट :
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 9,33,185 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अबतक 6,53,25,779 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Share this story