एक दिन में कोरोना संक्रमण एक लाख के पास ,संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख से ज्यादा

एक दिन में कोरोना संक्रमण एक लाख के पास ,संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख से ज्यादा

Newspoint24.com/newsdesk/

पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 98 हजार से ज्यादा नये मामले
संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख से अधिक
1133 मरीजों की मौत
गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी
रोगमुक्त होने वालों की दर 79.68 प्रतिशत
मृत्यु दर 1.61 फीसदी

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 98 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख से अधिक हो गया हालांकि 94 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 98,825 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 54,00,619 पर पहुंच गया जबकि कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 94,612 बढ़कर 43,03,043 हो गयी। इसी अवधि में 1133 मरीजों की मौत हो गयी । देश में अब तक 86,752 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।


आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आयी है और अब यह 10,10,824 हो गयी है। देश के केवल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3407 और उसके बाद आंध्र प्रदेश में 2660 और कर्नाटक में 2565 मरीज कम हुए हैं।
देश में सक्रिय मामले 18.72 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.68 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है।
कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आयी है और यह 3407 कम होकर 2,97,866 हो गयी तथा 425 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,216 हो गया। इस दौरान 23,501 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,57,933 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2565 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,583 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7922 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,04,841 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 2660 कम होने से सक्रिय मामले 81,763 रह गये। राज्य में अब तक 5302 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,30,711 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 951 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 66,874 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4953 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,76,690 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,453 हो गयी है तथा 8751 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,81,273 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 37,535 हो गये तथा 519 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 92,951 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 33,202 हो गये हैं और 691 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,41,657 हो गयी है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 186 कम होने से यह संख्या 32,064 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4945 हो गयी है तथा अब तक 2,05,890 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।


तेलंगाना में कोरोना के 30,573 सक्रिय मामले हैं और 1033 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,39,700 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,648 सक्रिय मामले हैं तथा 4298 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,93,014 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 22,399 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 70,373 हो गयी है जबकि अब तक 2757 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 2607 नये मामले सामने के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 1,03,065 हो गयी है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 21,964 है तथा 79,158 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 1943 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16,022 हैं तथा 3302 लोगों की मौत हुई है और 1,02,444 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12,629 हो गये हैं। राज्य में 861 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,53,298 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।


कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1322, हरियाणा में 1120, जम्मू-कश्मीर में 987, झारखंड में 615, छत्तीसगढ़ में 664, असम में 648, उत्तराखंड में 478, पुड्डुचेरी में 462, गोवा में 342, त्रिपुरा में 239, चंडीगढ़ में 119, हिमाचल प्रदेश में 116, मणिपुर में 55, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 49, मेघालय में 36, सिक्किम में 25, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share this story