हरियाणा में कोरोना : दस की मौत, 743 नये मामले, 662 हुए ठीक

हरियाणा में कोरोना : दस की मौत, 743 नये मामले, 662 हुए ठीक

Newspoint24.com/newsdesk/

चंडीगढ़। हरियाणा में आज कोरोना वायरस से दस लोगों की मौत हुई, 743 नये मामले सामने आये और 662 संक्रमित ठीक हुए।

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के यहां जारी बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में दो-दो और रोहतक, पानीपत, करनाल और हिसार में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसीके साथ महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार आज सामने आये कोरोना पॉजिटिव मामलों में फरीदाबाद से 117, गुरुग्राम से 78, पानीपत से 70, अंबाला से 68 और रोहतक से 65 मामले शामिल थे। ठीक हुए मरीजों में सर्वाधिक 119 फरीदाबाद से थे। इसके अलावा गुरुग्राम के 86, अंबाला के 82 और सोनीपत के 51 लोग स्वस्थ होने वालों में शामिल थे।

महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में 47153 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। इनमें से 39601 ठीक हो चुके हैं और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 7014 है।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story