राजस्थान के 6 जिलों में बरपा कोरोना का कहर, 1370 नए संक्रमित

राजस्थान के 6 जिलों में बरपा कोरोना का कहर, 1370 नए संक्रमित

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने मंगलवार को छह जिलों में कहर बरपाया। प्रदेश में मंगलवार रात तक 1370 नए संक्रमित बढ़े, जबकि छह जिलों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अलवर व भीलवाड़ा जिलों में 1081 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इस बीच, संक्रमण ने 13 मरीजों की जान ले ली। राज्य में अब कुल संक्रमित 73 हजार 325 हो चुके हैं। वहीं, 980 मरीज संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। राहत यह है कि कुल संक्रमितों में से 58 हजार 126 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार 219 रह गए हैं।

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी जयपुर व कोटा में 3-3, बूंदी व जोधपुर में 2-2 तथा अजमेर, डूंगरपुर व उदयपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि, जयपुर में सर्वाधिक 245, जोधपुर में 243, कोटा में 177, बीकानेर में 146, अलवर में 137 एवं भीलवाड़ा में 133 नए संक्रमित बढ़ गए। इसके अलावा, सीकर में 40, अजमेर में 30, उदयपुर में 19, पाली में 17, करौली में 16, बांसवाड़ा में 14, भरतपुर व नागौर में 13-13, बारां व डूंगरपुर में 12-12, चित्तौडग़ढ़ में 11, श्रीगंगानगर में 10, झालावाड़ व सिरोही में 9-9, चूरु व धौलपुर में 8-8, झुंझुनूं व सवाई माधोपुर में 7-7, राजसमंद व टोंक में 5-5, बूंदी, प्रतापगढ़, जालोर व दौसा में 4-4, बाड़मेर व हनुमानगढ़ में 3-3, जैसलमेर में 2 नए व्यक्तियों में संक्रमण का पता चला।

Share this story