उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में सामने आये 1656 नये मामले

उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में सामने आये 1656 नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk/

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। प्रदेश सरकार की तमाम कवायद के बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटों में लखनऊ, गाजियाबाद, झांसी, नोएडा और कानपुर की बदौलत राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 1656 नये मामले प्रकाश में आये। राज्य में तमाम व्यवसायिक गतिविधियों को चालू रखने के साथ कोरोना को नियंत्रित करना सरकार के लिये बड़ी चुनौती बना हुआ है।

सूबे के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने मंगलवार को जारी ताजा दिशा निर्देश में अब हर शुक्रवार से 55 घंटे के लिये प्रतिबंध लागू किये हैं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्विलांस टीम की सक्रियता से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होने सभी कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में 182,नोएडा में 167,लखनऊ में 152,झांसी में 137 और कानपुर में 97 नये मरीज सामने आये। राज्य में अब तक 24 हजार 981 मरीज स्वस्थ हुये हैं वहीं 983 की मौत हुयी है। सूबे में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13760 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1656 नये मरीज मिले वहीं 778 पुराने मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में 28 मरीजों की मौत हो गयी।

लखनऊ में सबसे अधिक 1591 मरीज अस्पतालों में भर्ती है जबकि गाजियाबाद में यह संख्या 1295 है। इसके अलावा नोएडा में 851,कानपुर में 687,झांसी में 496,मेरठ में 474,वाराणसी में 451,अलीगढ़ में 378,मुरादाबाद में 300,गोरखपुर में 325,बरेली में 363,बलिया में 277 और प्रयागराज में 277 मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों के मामले में नाेएडा की प्रदर्शन बेहतर रहा है।

यहां अब तक 2728 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं वहीं गाजियाबाद में 2101,आगरा में 1158,कानपुर में 1135,लखनऊ में 1103 और मेरठ में 1027 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं।

Share this story