देश में कोरोना के सक्रिय मामले 10 लाख से अधिक, 87,958 नये केस

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 10 लाख से अधिक, 87,958 नये केस

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलोें में हाे रही लगातार वृद्धि से सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार देर रात 10 लाख से अधिक हो गयी। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,748 और बढ़कर 10,07,681 हो गये हैं। वहीं 87,958 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 51,05,992 पहुंच गयी है। इस दौरान 75,286 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 40,14,401 हो गयी है। देर रात तक 1090 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 83,181 हो गयी है।

महाराष्ट्र 2.97 लाख से ऊपर सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में एक लाख से अधिक और आंध्र प्रदेश में 90,279 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामले 19.79 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 78.62 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.62 फीसदी है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर यह है कि हैदराबाद की दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड रूस द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के 10 करोड खुराक खरीदेगी और देश में इसके तीसरे चरण का मानव परीक्षण करेगी। इसके अलावा पुणे के सीरम इंस्टीच्यूट को कोरोना वैक्सीन का देश में दोबारा मानव परीक्षण करने की अनुमति भी दी गयी है।

पूरे विश्व में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है और इससे अब तक 2.96 करोड लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9.36 लाख जानें जा चुकी हैं। अमेरिका में इस वायरस से सबसे अधिक 66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 1.96 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है।

तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां अब तक 43.82 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं तथा 1.33 लाख से अधिक के लोगों की मौत हुयी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 5,328 और बढ़कर 2,97,125 हो गयी तथा 474 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 30,883 हो गयी। इस दौरान 17,559 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7.92 लाख से अधिक हो गयी है। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

महाराष्ट्र के बाद सक्रिय मामलों के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हो गये हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,725 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित की संख्या 4,84,990 हो गयी है और राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,536 पर पहुंच गया है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 8,835 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 90,279 हो गयी। यहां 64 औऱ मरीजों की मौत के साथ ही अब तक 5105 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 4,97,376 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 5,652 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमित की संख्या 5,19,860 हो गयी है। यहां 57 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 8,559 हो गयी जबकि 5,768 और मरीजों के स्वस्थ होने से 4,64,668 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 3,30,265 हो गयी है जबकि यहां अबतक 4,690 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 2,58,573 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


राजधानी दिल्ली में आज 4,473 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमित की संख्या 2,30,269 पहुंच गयी। यहां 33 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 4,839 हो गया है जबकि अबतक 1,94,516 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान कोरोना के 3,237 मामले सामने आए और 59 मरीजों की इससे मौत हुई है। यहां अबतक कोरोना के कुल 2,12,383 मामले सामने आए हैं और 4,123 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 24,147 सक्रिय मामले हैं और 1,84,113 मरीज स्वस्थ हुए हैं।


बिहार में कोरोना के कुल 1,62,632 मामले सामने आए हैं और 836 लोगों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 2058 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 160571 हो गयी है। राज्य में कोरोना के कारण 984 लोगों की मौत हुई है। ओडिशा में कोरोना के 3645 मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 158650 पहुंच गयी जबकि मृतकों की संख्या 698 हो गयी है।
असम में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1,46,575 हो गयी है जबकि 19 औऱ मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 511 हो गया है। गुजरात में कोरोना के 1349 मामले सामने आए हैं तथा कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 116345 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 16291 सक्रिय मामले हैं और 3245 मरीजों की मौत हुई है जबकि 96809 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।


केरल में कोरोना के 3,830 मामले सामने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,17,864 हो गयी है जबकि 2,263 और मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 84,604 हो गयी है। राज्य में कोरोना से 12 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 481 पहुंच गयी है।
राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़कर 1,05,898 हो गए तथा राज्य में इससे अबतक 1264 मरीजों की मौत हुई है। हरियाणा में इस महामारी के 2,694 मामले सामने आए हैं और यहां अबतक 1,01,316 संक्रमित मामले हो गए हैं। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,045 हो गयी है।
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले 93053 हो गये हैं जबकि यहां इससे मरने वालों की संख्या 1820 हो गयी है।
पंजाब में कोरोना के 2382 मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 84482 हो गयी है जबकि 60814 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में कोरोना से अबतक 2514 मरीजों की मौत हुई है।


जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1329 मामले सामने आए और मरीजों की संख्या 56654 हो गयी जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 914 हो गयी है।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले 35,947 हो गए हैं जबकि इससे यहां 447 लोगों की मौत हुई है।
गोवा में इसके कुल 25511 मामले हुए हैं और राज्य में महामारी से कुल 315 लोगों की जान गयी है।
त्रिपुरा में कोरोना के 531 नए मामले सामने आए हैं और अबतक 207 लोगों की मौत हुई है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10339 पहुंच गयी है जबकि यहां इससे मरने वालों की संख्या 89 हो गयी है।

Share this story