कोरोना मामले 76 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटकर 7.48 लाख

कोरोना मामले 76 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटकर 7.48 लाख
कोरोना मामले 76 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटकर 7.48 लाख

नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगभग 76 लाख हो गये हैं और इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 23 हजार से अधिक घटकर अब 7.48 लाख के करीब पहुंच गई है।विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक सोमवार देर रात तक संक्रमण के 41,267 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 75,90,514 हो गया है और मृतकों की संख्या 516 और बढ़कर 1,15,163 हो गयी है। देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 64,402 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 67,25,219 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 23,152 की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 7,48,903 पर आ गये हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 1,73,763 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। वहीं कर्नाटक 1,06,214 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 92,732 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लंबे अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले छह हजार के पास 5984 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,01,365 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,214 और घटकर 1,73,759 रह गयी।

इस दौरान 15,069 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13,84,879 लाख हो गयी है तथा 125 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,240 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 86.48 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 8,160,132 हो गयी और इस हिसाब से भारत अब 5.64 लाख मामले ही पीछे हैं।

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 2918 नए मामले सामने आए हैं। आंध्र पदेश 7,86,050 संक्रमण के मामले के साथ देश में दूसरे नंबर पर है और यहां अब तक इस वायरस से 6,453 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 7,44,532 लोग स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 35,065 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक कोरोना वायरस के 7,65,586 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है और यहां इस वायरस से 10,478 लोगों की मौत हुई है। राज्य में आज कोरोना के 7,012 नये मामले सामने आये। राज्य में अब तक 6,45,825 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 1,09,264 सक्रिय मामले हैं।

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 3536 नये मामले सामने आये, जबकि 52 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,90,936 हो गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,694 हो गयी। इसी अवधि में 4,515 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 32,896 हो गये हैं तथा इस महामारी से अब तक 6,629 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,15,592 मरीज स्वस्थ हुए हैं। केरल में कोरोना वायरस के मामले 3,46,882 हो गये हैं और राज्य में अब तक इस वायरस से 1183 लोगों की मौत हुई है। राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,52,868 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,154 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,171 हो गई। इस दौरान 2,863 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,04,561 हो गई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 6,040 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले 3,25,028 हो गये हैं और राज्य में अब तक इस महामारी से 6,119 लोगों काल के गाल में समा गए हैं। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले की संख्या 2,84,325 है और वर्तमान में 34,584 सक्रिय मामले हैं। ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,70,346 हो गई हैं और 1205 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,49,575 हो गयी है। तेलंगाना में 21,098 सक्रिय मामले हैं और राज्य में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 1275 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,00,686 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

बिहार में सक्रिय मामले 10,331 हो गये हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 1003 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,93,789 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1985 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,73,266 तक पहुंच गयी, जबकि कोरोना संक्रमण से 1,48,291 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक 1,735 मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 1015 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1,61,203 तक पहुंच गयी है और कोरोना के संक्रमण से 2786 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,45,421 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 5,735 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,17,883 हो गयी है, जबकि अब तक 4012 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,177 हैं तथा 3,646 लोगों की मौत हुई है और 1,42,899 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 1,648, जम्मू-कश्मीर में 1379, छत्तीसगढ़ में 1478 , झारखंड में 839, असम में 875, उत्तराखंड में 927, पुड्डुचेरी में 574, गोवा में 549, त्रिपुरा में 328, चंडीगढ़ में 208, हिमाचल प्रदेश में 263, मणिपुर में 116, लद्दाख में 66, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 55, मेघालय में 73, सिक्किम में 59, नागालैंड में 17, अरुणाचल प्रदेश में 30 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share this story