देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6,34,283 हुए

देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6,34,283 हुए

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । देश में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,34,283 रह गयी और संक्रमण के मामले 79,43,765 तक पहुंच गये जबकि इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 71,94,981 हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 33,920 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79,43,765 हो गया है और मृतकों की संख्या 435 और बढ़कर 1,19,403 हो गयी है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 59,893 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 71,94,981 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 6,34,283 पर आ गये हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,34,137 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 93,745 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 75,723 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में सोमावार को फिर से गिरावट दर्ज की गयी और सक्रिय मामले घटकर 1,34,137 रह गये। राज्य में इस दौरान 9905 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय कमी देखी गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,645 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,48,665 तक पहुंच गयी। इसी अवधि में 9,905 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,70,660 हो गयी है तथा 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,348 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.20 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर 2.63 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 86,35,752 हो गयी हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3130 नए मामले सामने आए और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 8,05,947 हो गए हैं जबकि 42 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 10947 पहुंच गयी है। राज्य में अबतक 7,19,558 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दक्षिण भारत के एक अन्य राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1901 मामले सामने आए हैं औऱ 19 लोगों की मौत के साथ ही मृतक आंकड़ा 6606 हो गया है। राज्य में फिलहाल 28770 सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु में इसके 2708 नए मामले सामने आए औऱ 32 मरीजों की इस दौरान इससे जान चली गयी। राज्य में अबतक कोरोना से 10956 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1798 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 4,72,068 हो गयी है जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,902 हो गयी है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 26654 सक्रिय मामले हैं।

केरल में कोरोना के 4287 पॉजिटिव मामले सामने आए और अबतक यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3,97,218 हैं जबकि 20 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1353 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2832 नए मामले सामने आए और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3,59,488 हो गयी है। दिल्ली में कोरोना से 54 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 6312 हो गया है जबकि यहां फिलहाल 25786 सक्रिय मामले हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4121 नए मामले सामने आए लेकिन राहत की बात यह रही कि यहां इस दौरान 3889 मरीज स्वस्थ हुए और फिलहाल सक्रिय मामले 37190 हैं। बंगाल में इस महामारी से अबतक 6546 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ओडिशा में कोरोना के 1480 मामले सामने आए जबकि 14 मौतों के साथ मृतकों की संख्या 1312 हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के 582 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 231834 हो गयी है जबकि चार और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1311 हो गयी है। राज्य में अबतक कुल 2,11,912 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना के 513 नए मामले सामने आए हैं जबकि नौ और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1058 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 9639 सक्रिय मामले हैं जबकि 202007 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। असम में कोरोना के फिलहाल 14891 सक्रिय मामले हैं जबकि 188584 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं। यहां 215 नए मामले सामने आने के साथ ही अबतक 2,04,386 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 908 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान में इसके 1805 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1853 हो गयी है। यहां फिलहाल 17100 सक्रिय मामले हैं और 165496 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना के 720 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 167969 हो गयी है जबकि पांच और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 2890 हो गयी है।

गुजरात में कोरोना के 908 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 168081 हो गयी है और चार मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3693 पहुंच गया है। राज्य में फिलहाल 13638 सक्रिय मामले हैं और 1102 मरीजों के स्वस्थ होने से अबतक कुल 150750 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 1737, जम्मू-कश्मीर में 1444, उत्तराखंड में 1001, झारखंड में 872, पुड्डुचेरी में 588, गोवा में 582, त्रिपुरा में 340, हिमाचल प्रदेश में 288, चंडीगढ़ में 222, मणिपुर में 144, लद्दाख में 71, मेघालय में 81, सिक्किम में 64, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 35, नागालैंड में 24 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में कोरोना से अबतक दो लोगों की मौत हुई है।

Share this story