राजस्थान में कोरोना के 2045 नए पॉजिटिव, 415 नए रोगियों का इजाफा

राजस्थान में कोरोना के 2045 नए पॉजिटिव, 415 नए रोगियों का इजाफा

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण को थामने के लिए लगातार बैठकें कर उच्चस्तरीय रणनीति बना रहे शासन-प्रशासन की कोशिशों को तगड़ा झटका लग रहा है। राज्य में शनिवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2045 नए पॉजिटिव मिले। इनमें से भी 1214 नए संक्रमित तो महज 6 जिलों में ही बढ़ गए। संक्रमण से शनिवार शाम तक 14 मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1426 हो चुकी हैं, जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 775 तक पहुंंच गया हैं।

प्रदेश में शनिवार को संक्रमण के कारण मरने वालों में अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बीकानेर, डूंगरपुर, जयपुर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर, टौंक व उदयपुर जिले का 1-1 मरीज शामिल है। राजधानी जयपुर में कोरोना के रिकार्ड रोगी मिलने का सिलसिला शनिवार को भी नहीं टूटा। यहां शनिवार को प्रदेश में एक ही दिन में सर्वाधिक 415 नए रोगियों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, जोधपुर में 335, अलवर में 153, बीकानेर में 108, उदयपुर में 103 और अजमेर में 100 रोगी मिले। जबकि, भीलवाड़ा में 90, जालोर में 84, पाली में 83, सीकर में 58, कोटा में 53, नागौर में 43, दौसा में 37, डूंगरपुर में 35, राजसमंद में 32, टौंक में 30, जैसलमेर में 29, झुंझुनूं में 26, चूरु व श्रीगंगानगर में 23-23, बांसवाड़ा में 22, बारां, करौली व धौलपुर में 20-20, हनुमानगढ़ में 19, सवाई माधोपुर में 18, चित्तौडग़ढ़ में 18, भरतपुर में 15, बूंदी व झालावाड़ में 10-10, प्रतापगढ़ व सिरोही में 5-5, बाड़मेर में 3 नए पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले जयपुर में हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 19,841 हो गई है। जबकि, जोधपुर में 18,859 मरीज मिल चुके हैं। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर में 10 हजार 402, कोटा में 8762, अजमेर में 6538, बीकानेर में 6129, पाली में 5484, भरतपुर में 4243, उदयपुर में 4098, सीकर में 3929, भीलवाड़ा में 3711, नागौर में 3416 पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Share this story