सितंबर में कोर उत्पादन 0.8 प्रतिशत गिरा

सितंबर में कोर उत्पादन 0.8 प्रतिशत गिरा

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । चालू वित्त वर्ष के सितंबर माह में कोर उत्पादन में 0.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

सरकार के आज यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई । सितंबर 2019 में यह आंकड़ा 5.1 प्रतिशत की गिरावट में रहा था।

आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक कोर उत्पादन की दर 14.2 प्रतिशत गिरी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कोर उत्पादन की दर 1.3 प्रतिशत रही थी।

देश के औद्योगिक उत्पादन को मापने के लिए कोर उत्पादन प्रमुख सूचकांक है इसमें कोयला , कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उद्योग शामिल होते हैं।

आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2020 में कोयले का उत्पादन 21.2 प्रतिशत बढ़ा है जबकि चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक इसमें 14.9 प्रतिशत की कमी आई है. इसी माह में कच्चे तेल का उत्पादन 6 प्रतिशत गिरा है। अप्रैल से सितंबर 2020 की अवधि में कच्चे तेल का उत्पादन 6.1 प्रतिशत घट गया है।

आलोच्य माह में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 10.6 प्रतिशत गिरावट में दर्ज किया गया है. चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक इसमें 13.2 प्रतिशत की कमी आई है. इसी माह में रिफाइनरी का उत्पादन 9.5 प्रतिशत गिरा है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर की अवधि में इसमें 16.3 प्रतिशत की कमी आई है।

आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2020 में उर्वरक का उत्पादन 2.63 प्रतिशत गिरा है. चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक इसमें 16.3 प्रतिशत की कमी आई है. इसी माह में इस्पात का उत्पादन 0.9 प्रतिशत बढ़ा है जबकि अप्रैल से सितंबर 2020 की अवधि में इसका का उत्पादन 26.27 प्रतिशत घट गया है।

आलोच्य माह में सीमेंट का उत्पादन 3.5 प्रतिशत गिरावट में दर्ज किया गया है। चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक इसमें 25.1 प्रतिशत की कमी आई है। इसी माह में बिजली का उत्पादन 3.7 प्रतिशत चढा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर की अवधि में इसमें 8.2 प्रतिशत की कमी आई है।

Share this story