जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 के पारित होने पर राज्यवासियों को बधाईः नड्डा

जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 के पारित होने पर राज्यवासियों को बधाईः नड्डा

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 के राज्यसभा में पारित होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 70 वर्षों से अनसुनी की गई जम्मू कश्मीर के लोगों की इस मांग को पूरा करने का काम किया है।

नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘ इस ऐतिहासिक विधेयक के पारित होने से कश्मीरी, डोंगरी, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी को अधिकारिक भाषाओं का दर्जा प्राप्त होगा। यह जम्मू कश्मीर की क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक संरक्षण एवं विकास के लिए कृत संकल्पित है।’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 के राज्यसभा में पारित होने पर मैं जम्मू-कश्मीर के बहनों-भाइयों को हार्दिक बधाई देता हूं तथा 70 वर्षों से अनसुनी प्रदेश वासियों की इस मांग को पूरा करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।’

Share this story