‘ कोलंबो दौरा सिर्फ पार्टी ’ से संबंधित, ड्रग माफिया से कोई लेना-देना नहीं’

‘ कोलंबो दौरा सिर्फ पार्टी ’ से संबंधित, ड्रग माफिया से कोई लेना-देना नहीं’

Newspoint24.com/newsdesk/

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को कोलंबो दौरा को लेकर स्पष्ट किया कि यह यात्रा विधायकों के साथ पार्टी की राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा करने को लेकर था और इसका किसी ड्रग माफिया से कोई संबंध नहीं है।

श्री कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा कि यह सच है कि उन्होंने कोलंबो का दौरा किया था और इसमें छिपाने जैसा कुछ भी नहीं था। किसी जमाने में जद-एस के दाहिने हाथ रहे विधायक जमाल अहमद खान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि उनका नाम अनावश्यक रूप से इस मुद्दे में खींचा गया और मैंने जून 2014 में पार्टी को मजबूत करने के मद्देनजर कोलंबो का दौरा किया था। उन्होंने मीडिया में दौरे की तस्वीरें देने के अलावा यात्रा के बारे में घोषणा की थी और यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरे पर जमील अहमद खान भी गए थे, लेकिन वह उनके साथ नहीं गए।

उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि कोलंबो दौरा कोई गोपनीयता नहीं था और यह बताया ​​गलत है कि वह जमील अहमद खान को अपनी अवैध गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए साथ ले गए थे।

Share this story