चीन और रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति

चीन और रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति

Newspoint24.com/newsdesk/


मास्को। चीन और रूस के बीच सूचना प्रौद्योगिकी तथा साइबर सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है। चीन के स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करने के बाद यह बात कही।
वांग यी ने कहा, “ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रणनीति नेतृत्व के अंतर्गत कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी और बदलती हुई अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के बावजूद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले की तरह कायम हैं। दोनों देशों में आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियां पहले की तरह धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं और सरकारी कामकाज भी पटरी पर लौट रहा है।”


चीनी विदेश मंत्री ने कहा, “ चीन और रूस ने एक-दूसरे के हितों का ध्यान रखते हुए हमेशा पूरी दृढ़ता के साथ अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में एक-दूसरे के अधिकारों का समर्थन किया है। अमेरिका में सक्रिय कुछ कट्टरपंथी ताकताें के हमलों का प्रभावी तरीके से सामना किया है।”
दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय एवं सहयोग को बनाए रखना चाहिए। महामारी के इस दौर में आपसी सहयोग के नये तरीकों पर विचार करने की जरुरत है। दोनों देशों के बीच लोगों के आने-जानेे के अलावा सामान की आवाजाही भी सुचारू रूप से चलनी चाहिए।


वांग यी ने कहा कि रूस के साथ भविष्य में उच्चस्तरीय बातचीत और विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने की योजना पर काम करने के लिए दोनों देश मिलकर इसकी रूपरेखा तैयार करेंगे। साइबर सुरक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग काफी महत्वपूर्ण है। दुनिया के कई देश उन्नत प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल कर दूसरे देशों की महत्वपूर्ण जानकारी चुराने और उन्हें संचालित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए इस क्षेत्र में आपसी सहयोग काफी महत्वपूर्ण है।

Share this story