भीमा कोरेगांव मामले के मुख्य गवाह का निधन

भीमा कोरेगांव मामले के मुख्य गवाह का निधन

Newspoint24.com/newsdesk/


मुंबई । पुणे में हुए भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले के मुख्य गवाह सुरेश सकट का सोमवार को यहां के ससून अस्पताल में निधन हो गया। सुरेश सकट की बेटी पूजा सकट की इस घटना में मौत हुई थी और उनका घर तोड़ फोड़ कर जला दिया गया था। सुरेस सकट का इलाज ससून अस्पताल में हो रहा था। सोमवार को उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई।

भीमा-कोरेगांव में विजय जुलूश के दौरान हुई हिंसा में पूजा सकट की मौत हो गई थी। इस घटना में उपद्रवियों ने सुरेश सकट को भी जमकर पीटा था और उनके उपर मोटर साईकिल चढ़ा दिया था। इससे उनकी तबीयत खराब रहती थी। सुरेश सकट का उपद्रवियों ने घर भी जला दिया था। इसलिए पुणे जिलाधिकारी प्रशासन ने सुरेश सकट ,उनके परिवार को पीएमसी कालोनी में अस्थाई तौर पर रखा था।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story