छत्तीसगढ़ : कोरोना से अब तक 150 मौतें, कुल 16025 संक्रमित

छत्तीसगढ़ : कोरोना से अब तक 150 मौतें, कुल 16025 संक्रमित

Newspoint24.com/newsdesk/


रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,025 पहुंच गई है जबकि इससे डेढ़ सौ लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 5277 एक्टिव संक्रमित मरीज है, जबकि 10,598 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। बीती देर रात तक 404 नए मरीज मिले हैं और 8 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक रायपुर जिले में 5626, राजनांदगांव में 12 सौ, कबीरधाम में 254, दुर्ग में 1539 एवं बिलासपुर में 1063 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
बीती देर रात तक रायपुर जिले में 190, दुर्ग में 59 ,बिलासपुर में 36, सरगुजा में 36, राजनांदगांव व महासमुंद में 14-14 ,बलौदा बाजार में 10, रायगढ़ एवं कांकेर में सात, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, सुकमा में 10, जशपुर और कोरिया में 4-4, बालोद बस्तर में 3-3, बेमेतरा में 3, कबीरधाम, धमतरी एवं सूरजपुर में दो-दो तथा मुंगेली, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
देर रात तक नया रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में दो कर्मचारी, रायपुर के मौदहापारा मैं मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई समेत 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रावतपुरा कॉलेज एवं उसके आसपास 20 लोग संक्रमित मिले हैं। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सोमवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से जिन 8 लोगों के मौत की जानकारी दी गई है, उनमें मे 4 भिलाई के, तीन रायपुर के एवं एक महासमुंद जिले का मरीज शामिल है।

Share this story