चहल की शानदार गेंदबाजी ने खेल का रुख बदल दियाः विराट

चहल की शानदार गेंदबाजी ने खेल का रुख बदल दियाः विराट

Newspoint24.com/newsdesk/

दुबई। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा है कि टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी ने खेल का रुख बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया।

बेंगलुरु ने आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में चहल के 18 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी के 25 रन पर दो विकेट तथा शिवम दुबे के 15 रन पर दो विकेट की बदौलत हैदराबाद को 10 रन से हराकर आईपीएल 13 की शुरुआत जीत से की।

विराट ने कहा, “यह वाकई सुखद है। पिछले सत्र में नतीजा इसके उलट था। हमने इस मुकाबले में अपना संतुलन बनाए रखा। लेकिन चहल ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच का रुख हमारी ओर मोड़ दिया। उन्होंने इस मैच में यह दर्शाया कि अगर आप में कौशल है तो आप कभी भी विकेट चटका सकते हैं। जिस तरह उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त किया मेरे विचार में वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैच हमारी ओर मोड़ दिया।”

उन्होंने कहा, “हमने काफी अच्छी शुरुआत की और देवदत्त पड्डीकल तथा आरोन फिंच ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एबी डीविलियर्स ने अंतिम तीन ओवर में जिस तरह प्रदर्शन किया उससे हमें 160 का स्कोर पार करने में मदद मिली। दुबे ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।”

Share this story