16 साल पुराने 457 करोड़ के खाधान्न घोटाले के मामले में सीबीआई जांच तेज

16 साल पुराने 457 करोड़ के खाधान्न घोटाले के मामले में सीबीआई जांच तेज

Newspoint24.com/newsdesk/


गोण्डा । उत्तर प्रदेश के गोण्डा में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में काम के बदले दिये जाने वाले अनाज में हुये करीब 457 करोड़ के खाधान्न घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की टीम ने बुधवार को यहां डेरा डालकर जांच तेज कर दी है l
सीबीआई की टीम ने रुपईडीह ,बेलसर के कोटेदारों ,लाभार्थियों के अलावा अन्य कई आरोपियों के बयान दर्ज कर आरोपियों के बैकखाते, खरीद- बिक्री का विवरण व अन्य दस्तावेज खंगाले l
सूत्रों के अनुसार ,वर्ष 2004- 2006 के मध्य गोण्डा के नवाबगंज , बेलसर, कटरा बाजार, रुपईडीह व अन्य प्रखंडों में काम के बदले अनाज दिये जाने वाली योजना में करीब 457 करोड़ का महाघोटाला हुआ था l इस प्रकरण में ट्रांसपोर्टर, सोलह व्यवसायिक फर्में , कोटेदारो, राजपत्रित अधिकारियों ,ब्लाक प्रमुख समेत लगभग 300आरोपियों के विरुद्ध 63 मुकदमे दर्ज कराये जा चुके है l
उन्होंने बताया कि इसके तहत तात्कालीन मुख्य विकास अधिकारी , ब्लाक प्रमुख , विभागीय कर्मचारी समेत कई आरोपी जेल की हवा खा चुके है l उन्होने बताया कि काम के बदले दिये जाने वाले अनाज को विभागीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से मिलकर दलालों के माध्यम से कालाबाजारी कर व्यवसायिक फर्मों को बिक्री करने का आरोप है l आरोपी व्यापारियों ने अनाज ट्रांसपोर्टरो के जरिये ट्रकों और रेल की वैगनों से बंगलादेश तक तस्करी कर दी थी। आरोपी फर्मों में चार फर्में बहराइच जिले की भी शामिल है l शिकायत मिलने पर घोटाले की जांच से करायी गयी l लेकिन तत्पश्चात यह जांच सी बी आई को सौंप दी गयी l

Share this story