Day 3 Southampton Test : ब्रेथवेट और डावरिच के अर्धशतक, विंडीज को 99 रन की बढ़त

Day 3 Southampton Test  : ब्रेथवेट और डावरिच के अर्धशतक, विंडीज को 99 रन की बढ़त



साउथम्पटन। ओपनर क्रैग ब्रेथवेट (65) और विकेटकीपर शेन डावरिच (61) के शानदार अर्धशतकों तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से वेस्ट इंडीज ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 318 रन बनाकर पहली पारी में 114 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 67.3 ओवर में 204 रन बनाये थे। वेस्ट इंडीज ने सुबह एक विकेट खोकर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक तीन विकेट पर 159 रन तथा चायकाल तक पांच विकेट पर 235 रन बनाये। विंडीज की पारी तीसरे सत्र में 102 ओवर में 318 रन पर समाप्त हुई।

Image

ब्रेथवेट ने 125 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 65 रन और डावरिच ने 115 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 61 रन बनाये। शामरह ब्रुक्स ने 39, रोस्टन चेज ने 47, जान केम्पबेल ने 28 और अलजारी जोसफ ने 18 रन का योगदान दिया। विंडीज के स्कोर में 22 अतिरिक्त रनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Image


इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने 49 रन पर चार विकेट, जेम्स एंडरसन ने 62 रन पर तीन विकेट और ऑफ स्पिनर डॉम बैस ने 51 रन पर दो विकेट लिए।
वेस्ट इंडीज की पारी में दो महत्वपूर्ण साझेदारियां हुईं। ब्रेथवेट और होप ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की जबकि चेज और डावरिच ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।


सुबह क्रैग ब्रेथवेट ने 20 और शाई होप ने तीन रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। होप 64 गेंदों में 16 रन बनाकर ऑफ स्पिनर डॉम बैस के गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे। होप का विकेट 102 के स्कोर पर गिरा। ब्रेथवेट लंच से कुछ पहले स्टोक्स की गेंद पर पगबाधा हुए। ब्रेथवेट ने 125 गेंदों पर 65 रन में छह चौके लगाए। उनका विकेट 140 के स्कोर पर गिरा।
शामरह ब्रुक्स लंच के बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 71 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 39 रन बनाये। जर्मेन ब्लैकवुड 12 रन बनाने के बाद बैस का दूसरा शिकार बने। चायकाल के समय रोस्टन चेज 27 और शेन डावरिच 30 रन बनाकर क्रीज पर थे।


चायकाल के बाद दोनों ने पारी को मजबूती देने का काम किया। एंडरसन ने चेज को पगबाधा कर खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ा। चेज का विकेट 267 के स्कोर पर गिरा। कप्तान जैसन होल्डर पांच रन बनाने के बाद स्टोक्स का शिकार बने।
स्टोक्स ने जोसफ अलजारी और डावरिच को आउट किया जबकि मार्क वुड ने आखिरी बल्लेबाज शैनन गेब्रियल को आउट कर विंडीज की पारी पर विराम लगाया। जोसफ ने 12 गेंदों पर 18 रन में तीन चौके लगाए।

Share this story