ऑक्सफोर्ड 99 क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग मशीन का उद्घाटन

ऑक्सफोर्ड 99 क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग मशीन का उद्घाटन

Newspoint24.com/newsdesk/आयुषीशर्मा

हरिद्वार। उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए ऑक्सफोर्ड 99 क्रिकेट एकेडमी रोशनाबाद में बॉलिंग मशीन लाई गई है। इसके  माध्यम से क्रिकेट में हर प्रकार की बॉलिंग का सामना करना बल्लेबाज सीख सकेंगे। तेज से तेज गति व सोलो बॉलिंग में स्विंग की बारीकियों को भी बल्लेबाज जांच सकेंगे। मशीन का उद्घाटन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बर्थवाल ने किया। बर्थवाल ने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनकी छिपी प्रतिभा को उभारने की जरूरत है।

जिले में ऑक्सफोर्ड 99 क्रिकेट एकेडमी जैसी कई एकेडमी काम कर रही है। सभी का प्रयास है कि अधिक से अधिक प्रतिभाओं को तराशा जाए। ताकि वह अपने शहर, जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।इस मौके पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के चेयरमैन अरविंद चौहान ने कहा कि प्रतिभाओं को अनुभवी कोचों के माध्यम से ट्रेंड किया जा रहा है।आधुनिकता के दौर में बच्चे पिछड़ें न, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। डायरेक्टर बीएस रौतेला व एमडी सिंह चौहान ने भी खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने की बात कही।  क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष भूपेश कुमार ने बॉलिंग मशीन से बल्लेबाजों को होने वाले फायदे बताए। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य कुलदीप असवाल व एकेडमी के कोच अनुराग जैन के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

Share this story