राजस्थान : बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ भाजपा का प्रदेशव्यापी हल्ला बोल 31 अगस्त से

राजस्थान : बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ भाजपा का प्रदेशव्यापी हल्ला बोल 31 अगस्त से

Newspoint24.com/newsdesk/


बीकानेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी एवं सरकार की विफलताओं के खिलाफ प्रदेशव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम 31 अगस्त से शुरु होगा।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि 31 अगस्त को सभी मण्डलों एवं बिजली विभाग में ज्ञापन देने के साथ-साथ पुतला दहन किया जाएगा।

दो सितम्बर को कानून व्यवस्था के खिलाफ उपखण्ड मुख्यालयों पर धरना और चार सितम्बर को कलेक्टर के माध्यम से बिजली बिल माफी समेत प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेशभर में मोर्चा खोलेगी।
श्री चौधरी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वायदा किया था। किंतु अब सरकार वायदा खिलाफी करते हुए कोरोना में प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर रही है।

Share this story