मध्यप्रदेश : 15 से 24 अक्टूबर तक बूथ सम्मेलन भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

मध्यप्रदेश : 15 से 24 अक्टूबर तक बूथ सम्मेलन भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

Newspoint24.com/newsdesk/

भोपाल | मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर गठित भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

श्री सिंह ने बैठक के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उपचुनाव वाली 28 विधानसभाओं में 128 मंडल सम्मेलन आज संपन्न हो जायेंगे। इन सम्मेलनों में केन्द्र एवं प्रदेश के नेतागण शामिल हुए। 15 से 24 अक्टूबर तक बूथ सम्मेलन का आयोजन होगा।

जिसमें केन्द्र एवं प्रदेश के नेतागण शामिल होंगे। बूथ सम्मेलन का शुभारंभ अनूपपुर से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत, प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ नेत्री सुश्री उमा भारती, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित वरिष्ठ नेतागण चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।


बैठक में चुनाव प्रबंध समिति के सह संयोजक एवं पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ हितेश वाजपेयी, शैलेन्द्र शर्मा, अभयप्रताप सिंह, विकास विरानी, नरेन्द्र पटेल, रविन्द यति, राजेन्द्र गुरू अनुराग प्यासी, मनोरंजन मिश्रा, वैभव राज से चर्चा की।

Share this story