सांसदों के वेतन में कटौती से जुड़ा विधेयक लोकसभा में पेश

सांसदों के वेतन में कटौती से जुड़ा विधेयक लोकसभा में पेश

Newspoint24.com/newsdesk/


नई दिल्ली । संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को लोकसभा में संसद सदस्यों के वेतन में 1 वर्ष के लिए 30 प्रतिशत की कटौती करने से जुड़ा विधेयक संसद में पेश किया। इसके जरिए कोरोना महामारी के दौरान होने वाले अतिरिक्त खर्च कि कुछ हद तक भरपाई की जाएगी।

संसद सदस्यों के वेतन, भत्ता एवं पेंशन (संशोधन)विधेयक-2020 इससे जुड़े अध्यादेश का स्थान लेगा। प्रहलाद जोशी ने कहा कि वह इससे जुड़े संसद के 1954 के कानून में संशोधन से जुड़ा विधेयक पेश करते हैं। सांसदों के वेतन, भत्तों और पेशन में कटौती से जुड़े अध्यादेश को अप्रैल में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली थी।

Share this story