मुंबई प्रशासन की बड़ी लापरवाही, जिंदा युवक को कोरोना से मरा हुआ किया घोषित

मुंबई प्रशासन की बड़ी लापरवाही, जिंदा युवक को कोरोना से मरा हुआ किया घोषित

Newspoint24.com/newsdesk/

Newspoint24.com/newsdesk/

जौनपुर, उत्तर प्रदेश। मुंबई प्रशासन की लापरवाही कहें या कुछ और कि जिंदा व्यक्ति को कोरोना से मृत बता दिया गया। यही नहीं बकायदा अधिकारियों द्वारा 13 मई को शव जलाने के बाद अभिभावकों को प्रमाणपत्र तक सौंप दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जौनपुर जिले में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सलारपुर बुजूर्गा का मामला है। अब चार जुलाई को बेटे ने घर पर फोन कर जान बचाने की गुहार लगाई तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुत्र की जान बचाने को माता-पिता पुलिस व लोगों के समक्ष दर-दर की फरियाद लगा रहे हैं।

शिकायती पत्र में मां प्रभावती देवी का कहना है कि उनका पुत्र मुकेश रोजी-रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुंबई स्थित नालासोपारा के वाकंपाड़ा में रहता था। पिछले तीन मई को जब वह बीमार हुआ तो नालासोपारा में ही बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां छह मई को चिकित्सकों द्वारा कैंसर की बीमारी बताकर महाराष्ट्र के ही केएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।

Share this story